🎧 सुनने के लिए नीचे के फ़ोटो पर ➤ के निशान पर क्लिक करें
अक्सर समय -समय पर मैं अपने दोस्तों और परिचितों से अनुरोध करता रहता हूँ कि मुझे इस ब्लाग में लिखने के लिए कुछ मसाला दो । मसाले से मेरा मतलब है – कुछ अनुभव, कुछ किस्से -कहानी । ज़्यादातर मामलों में भाई-लोग खामोश ही रहते हैं जिसका कारण मैं आज तक समझ नहीं पाया। हो सकता है वे व्यस्त हों या किसी प्रकार का संकोच हो । नतीजा यह होता है कि मेरा काफी समय सोचने में ही निकल जाता है कि अब किस विषय पर लिखा जाए । उस दिन भी दिमाग में कुछ इसी प्रकार की उधेड़-बुन चल चल रही थी । उसके साथ ही बिजली की चमक की तरह विचार कौंध उठा - अरे जिस तरह के प्रेरणादायक व्यक्तियों को मैं दुनिया भर में खोजता फिरता हूँ उनमें से एक तो ठीक मेरे घर में ही मौजूद है – मेरी अपनी माँ । आज की कहानी मेरी माँ ।
अक्सर समय -समय पर मैं अपने दोस्तों और परिचितों से अनुरोध करता रहता हूँ कि मुझे इस ब्लाग में लिखने के लिए कुछ मसाला दो । मसाले से मेरा मतलब है – कुछ अनुभव, कुछ किस्से -कहानी । ज़्यादातर मामलों में भाई-लोग खामोश ही रहते हैं जिसका कारण मैं आज तक समझ नहीं पाया। हो सकता है वे व्यस्त हों या किसी प्रकार का संकोच हो । नतीजा यह होता है कि मेरा काफी समय सोचने में ही निकल जाता है कि अब किस विषय पर लिखा जाए । उस दिन भी दिमाग में कुछ इसी प्रकार की उधेड़-बुन चल चल रही थी । उसके साथ ही बिजली की चमक की तरह विचार कौंध उठा - अरे जिस तरह के प्रेरणादायक व्यक्तियों को मैं दुनिया भर में खोजता फिरता हूँ उनमें से एक तो ठीक मेरे घर में ही मौजूद है – मेरी अपनी माँ । आज की कहानी मेरी माँ ।
बिखेरे खुशियाँ जो हर पल - वही तो है माँ |
फूल ने भी सीखा मुस्कराना - माँ से |
कछु लेना ना देना- मगन रहना |
माँ - हर हाल में खुश |
मेरी माँ - अपनी माँ के साथ |
पिता और माँ |
पढ़ाई में अव्वल - मेरी माँ |
स्कूल में मेरी अध्यापिका माँ |
मुझे ज़िंदगी में माँ से बहुत कुछ सीखने को मिला है । हो सकता है आपको भी इस कहानी को पढ़ कर अपनी माँ की याद आए और मिलती जुलती कुछ बातें भी मिल जाएँ । तभी तो कहते हैं सब माँ एक जैसी होती हैं पर माँ जैसा कोई नहीं ।
True indeed sir bhagwan हमेशा उनको स्वस्थ्य रखे...
ReplyDeleteमांवां ठंडियां छांवां,मातृ शक्ति को नमन 🙏🌹❤️
ReplyDeleteमां जी को शतशत् नमन
ReplyDeleteप्रभावशाली आवाज़, मधुर संगीत तथा सुन्दर चित्रों ने माँ की कहानी को और अधिक सुन्दर बना दिया है ।जैसे हरि अनंत हरि कथा अनन्ता, वैसे ही माँ की कहानी भी कभी पूरी नहीं होगी।
ReplyDelete