Thursday 4 April 2019

भोलू : दर्द से दिल्लगी और दिलेरी तक का सफ़र

आज आप के लिए कोई कहानी- किस्सा नहीं | बस एक छोटी सी खबर | कुछ दिनों पहले आपको सड़क के एक छोटे से पिल्ले भोलू के उस दर्दनाक वाकये के बारे में बताया था जिसमें कार की टक्कर से उसकी टांग की हड्डी टूट गयी थी (अगर नहीं पढ़ा है तो अब पढ़ लीजिए - लिंक : भोलू का दर्द) | कई दिनों तक वह बेचारा जबरदस्त दर्द से गुजरा | बाद में उसकी टांग की महरम पट्टी और प्लास्टर चढ़वाया गया | उस टांग पर चढ़े प्लास्टर से भी लगभग एक महीने तक भोलू का चलना फिरना काफी कठिनाई भरा रहा | मैंने आप सब से अनुरोध किया था कि भोलू के पाँव के ठीक होने के लिए भगवान से दुआ करें क्योंकि प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है | बस एक छोटी सी खुशखबरी | मैंने आप से वादा किया था कि जिस दिन भोलू अपने पैरों पर दौड़ेगा मैं आपको वह खुशखबरी भी जरूर दूंगा | आप सब की शुभकामनाओं से नन्हे से भोलू का दर्द अब हो चुका है एकदम गायब, उतर चुका है उसका प्लास्टर और दर्द में कराहता परेशान भोलू अब बन चुका है उछलता- कूदता मस्त- मलंग भोलू | विश्वास नहीं होता तो खुद देख लीजिए नज़ारा|


शुक्रिया आप सब का 




मुझे पूरा विश्वास है आज की इस खबर ने ही आपका दिल खुश कर दिया होगा |

2 comments:

  1. I think this is not simply a blog for us to read, enjoy and forget. It rather sends a message to every reader that animals do have their own feelings and emotions like humans. More so, they experience the same pain as us when they get physically hurt. There aren’t many people in this world who would understand their pain, specially when it comes to stray animals. Many of us probably ignore them even after seeing them suffer from their injury either due to an accident or human cruelty. I admire the human gesture presented by the write and feel touched by the blog. I am sure this is going to encourage each one of us to love and care everyone around us including animals even if they are not our pets. The ultimate message of humanity is - live and let live.
    RM

    ReplyDelete
  2. Thanks for having such a noble gesture and human feelings towards world of entire living creatures . As your comments are not depicting name, I would love to know . Thanks n regards..
    Mukesh Kaushlk

    ReplyDelete